पंजवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बाइक सवार युवक से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, चुनावी जांच में बढ़ी सख्ती। - ANG EXPRESS NEWS

पंजवारा पुलिस की बड़ी सफलता: बाइक सवार युवक से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, चुनावी जांच अभियान में तस्कर पकड़ा गया।

पंजवारा,बांका/अंग एक्सप्रेस। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पंजवारा थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की। बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित पंजवारा चेकपोस्ट पर पुलिस टीम ने नियमित वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार युवक को संदेह के आधार पर रोका। जांच के दौरान उसके झोले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सौरभ कुमार (उम्र लगभग 23 वर्ष), पिता कृष्ण मोहन साह, निवासी अचारज, थाना बौसी, जिला बांका के रूप में की गई है। पुलिस टीम ने जब उसके पास रखे काले रंग के झोले की तलाशी ली, तो उसमें से STERLING RESERVE ब्रांड की 375 एमएल की कुल 16 बोतल विदेशी शराब (लगभग 6 लीटर) बरामद हुई। युवक यह शराब झारखंड की ओर से बिहार में लाने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR51F-6816) पर सवार था। शराब झोले में रखकर उसकी पीठ पर बांधी गई थी ताकि चेकिंग से बचा जा सके, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह प्रयास असफल रहा। मौके पर ही मोटरसाइकिल और शराब को जब्त कर लिया गया तथा आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए प्रशासन ने अवैध शराब की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जाएगा।

बिहार में शराबबंदी कानून के तहत विदेशी शराब की खरीद, बिक्री या परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। बावजूद इसके सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि न हो सके।

5 thoughts on “पंजवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बाइक सवार युवक से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, चुनावी जांच में बढ़ी सख्ती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *