गोलमुरी बझरंग नगर में 5 लाख की चोरी, घर में सो रहा था परिवार - ANG EXPRESS NEWS

गोलमुरी बझरंग नगर में 5 लाख की चोरी, घर में सो रहा था परिवार

जमशेदपुर, झारखंड। गोलमुरी थाना क्षेत्र के बझरंग नगर में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। सुबह उठने पर जब घरवालों ने दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए।परिवार के सदस्यों के अनुसार, चोरों ने घर की अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। चोरी की वारदात रात दो से तीन बजे के बीच हुई मानी जा रही है। सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संगठित चोरी का मामला लग रहा है। पुलिस की टीम संदिग्धों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *