गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट,

भागलपुर,(बिहार):

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल परिसर में गुरुवार से चार दिवसीय 36वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विद्या भारती के सचिव एवं खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि विद्या भारती भारत का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान है, जहां 13,000 औपचारिक, 12,000 अनौपचारिक शिक्षण संस्थान तथा लगभग 33 लाख छात्र अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, राष्ट्रभक्ति, सेवा भावना तथा खेलों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने कहा, खेलों से बच्चों के अंदर अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। जो बच्चे खेलों में तेज होते हैं, वे पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) स्तर पर भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-19 – कुल 6 वर्गों में भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी आठ अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस अवसर पर खेल संयोजक ललित मोहन यादव, प्रदेश मंत्री भरत पुरवे, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, शशि भूषण मिश्रा तथा मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *