खड़हारा पंचायत में जमाबंदी सुधार पंजीकरण शिविर का आयोजन।
बाराहाट। प्रखंड के खड़हारा पंचायत में मंगलवार को जमाबंदी सुधार एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लॉक के कर्मचारियों ने जमीन मालिकों और रैयतों के कागजात की बारी-बारी से जांच कर आवश्यक सुधार किए और जमाबंदी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की। शिविर के दौरान जिन किसानों और जमाबंदी धारकों के कागजात में त्रुटियां पाई गईं, उनका मौके पर ही सुधार किया गया। इसमें खाता-खसरा में गड़बड़ी का सुधार, रैयतों के नाम की शुद्धि तथा जिनका जमाबंदी अब तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पाया था, उसका डिजिटलीकरण किया गया। इस पहल से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिली और उन्हें अपने अधिकारिक कागजात सही कराने में राहत मिली। मौके पर उपस्थित बाराहाट प्रखंड के सीओ विकास कुमार , कर्मचारी रानू कुमार, पंचायत के मुखिया मनीष कुमार , बाराहाट के अमीन , सहित कई स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद रहे। उन्होंने इस तरह के शिविर को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि अब गांव के लोगों को सुधार के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।