त्रिवेणीगंज (सुपौल):
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव के समीप बुधवार की रात एनएच-327ई पर सड़क किनारे अवैध रूप से जमा बालू का ढेर एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे मधेपुरा जिले के भतनी ओपी थाना अंतर्गत भोकराहा वार्ड-9 निवासी रंभा देवी (52) और उनका पुत्र शैशव कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा दोनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, रंभा देवी अपने पुत्र के साथ राघोपुर थाना क्षेत्र के सुखानगर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। जैसे ही वे लक्ष्मीनियां गांव के पास पहुंचे, एनएच-327ई पर सड़क किनारे अवैध रूप से जमा बालू के ढेर से बचने के प्रयास में बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बालू लंबे समय से वहां रखा हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या संबंधित विभाग और प्रशासन इस लापरवाही की जवाबदेही लेगा, या फिर लोगों की जान यूं ही जोखिम में पड़ती रहेगी।