रजौन (बांका):
रजौन थाना क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत रूपसा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के 85 वर्षीय सेवानिवृत्त डाकिया लाल मोहन पांडेय की सोमवार देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी चिंतामणि देवी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर रजौन थाना में छह लोगों के विरुद्ध हत्या, लूटपाट व धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार (25 अगस्त) की रात लगभग 2 बजे छह अज्ञात अपराधियों ने उनके घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट की और ज़मीन से संबंधित दस्तावेज़ मांगने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने लाल मोहन पांडेय की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान घर से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ज़मीन के कागजात, पासबुक, नकदी, जेवरात, मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज भी लूट लिए गए।
चिंतामणि देवी ने बताया कि मारपीट के दौरान वे बेहोश हो गई थीं। होश आने पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
चिंतामणि देवी ने अपने आवेदन में गांव के ही स्वर्गीय मुनिलाल चौधरी के पुत्र विपिन बिहारी चौधरी, कुंजबिहारी चौधरी और उनके बेटों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। बताया कि पिछले 10 वर्षों से ज़मीन विवाद चल रहा था और कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं।
अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छह लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।