फुल्लीडुमर/बांका:
बुधवार को संग्रामपुर थाना के समीप एक निजी भवन में अति पिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले बेलहर विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बांका के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मंडल ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद सिंह चंद्रवंशी ने किया।
बैठक में तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जोर देते हुए कहा कि बेलहर विधानसभा को वर्ग विशेष के प्रभुत्व से मुक्त कराने के लिए अति पिछड़ा समाज को एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि यह आवाज माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।
बैठक में सभी वक्ताओं ने सर्वसम्मति से मांग की कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेलहर सीट से किसी योग्य अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से यह क्षेत्र एक ही समुदाय के हाथों में रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड महासचिव उमेश सिंह, कृष्णानंद सिंह (सौताडीह), राम विलास दांगी (डाढ़ा), श्रवण सिंह (झिकुलिया), राजीव कुमार सिंह (अमगढ़वा) समेत कई वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी और अति पिछड़ा वर्ग के सशक्तिकरण पर बल दिया।
प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि 31 अगस्त को बेलहर निरीक्षण भवन में अगली बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रतिनिधि मंडल का चयन किया जाएगा जो मुख्यमंत्री से मिलकर बेलहर को वर्ग विशेष के वर्चस्व से आजाद करने की बात रखेगा।
बैठक में विकास कुमार मंडल, रणधीर कुमार, सिकंदर सिंह, बालकृष्ण ठाकुर, अमरेंद्र राव, दीप नारायण तांती सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।