चीर नदी में किशोर की डूबने से मौत, अवैध बालू खनन बना हादसे की वजह

पंजवारा (बांका):

पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया गांव के पास चीर नदी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की जान चली गई। मृतक की पहचान रामदेवकित्ता गांव निवासी संजीव साह के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है, जो पंजवारा हाई स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिजीत अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान अवैध बालू खनन के कारण नदी में बने गहरे गड्ढे की जानकारी न होने पर वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। उसके साथी बच्चे शोर मचाते रहे लेकिन डर के कारण उसे बचा नहीं सके।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन कर अभिजीत को बाहर निकाला और तुरंत पंजवारा अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता संजीव साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर वे गहरे सदमे में हैं। वहीं, मां की हालत बेसुध है और घर में मातम पसरा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे ने इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासनिक लापरवाही पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *