शंभूगंज (बांका):
शंभूगंज थाना क्षेत्र के इटवा गांव में घरेलू विवाद ने मंगलवार की शाम उस समय हिंसक रूप ले लिया जब एक महिला को उसके ही ससुर और देवर ने कथित रूप से घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीट दिया। पीड़िता कंचन देवी, पति छोटू चौधरी, ने शंभूगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के अनुसार उसके ससुर ब्रह्मदेव चौधरी और देवर दीपक चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला को हल्की चोटें आईं। घटना के समय कंचन देवी का पति मजदूरी के सिलसिले में प्रदेश से बाहर था।
घटना के बाद महिला ने अपने मायके में सूचना देकर मां मीरा देवी और पिता राजीव चौधरी को बुलाया और उनके साथ शंभूगंज थाना पहुंचकर ससुर और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, आरोपी ससुर ब्रह्मदेव चौधरी और देवर दीपक चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है।
इस संबंध में शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।