अमरपुर,बांका:
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमरपुर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। मंगलवार की शाम हरिकिशन भगत कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद नेता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अमरपुर और शंभूगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकमत से उनका नाम राजद प्रत्याशी के रूप में प्रस्तावित किया है। यह प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेजा गया है।
पूर्व में कोल इंडिया लिमिटेड में महाप्रबंधक रह चुके संजीव कुमार सिंह ने वर्ष 2021 में सेवा निवृत्ति के बाद राजद की सदस्यता ली थी। पार्टी में शामिल होने के बाद से ही उन्होंने संगठन विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाई है। सिंह ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच काम कर रहे हैं, इसी वजह से पंचायत अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया है।
सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में यह मांग की गई है कि अमरपुर विधानसभा सीट महागठबंधन के अंतर्गत राजद को मिले और प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए।
प्रेस वार्ता के दौरान संजीव सिंह ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है। रेफरल अस्पतालों में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, राजद नेता राजीव कुशवाहा, रंजीत यादव, इरफान खान, संजय यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। अमरपुर में स्थानीय प्रत्याशी को लेकर हो रही यह लामबंदी आने वाले चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।