बाराहाट थाना में तैनात चौकीदार ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म,गिरफ्तार।
बाराहाट,बांका
बाराहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव के चौकीदार विभास कुमार पासवान के द्वारा एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में मायूसी छा गई है.जानकारी के मुताबिक चौकीदार विभास कुमार सोमवार की देर रात झारखंड के बासुकीनाथ धाम में एक किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में निर्माणधीन बाईपास के पास ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी.और उसे बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि जिस किशोरी के साथ चौकीदार आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों के हत्या चढ़ाया उसे किशोरी का ननिहाल भी बासुकीनाथ धाम के एक गांव में पड़ता है.इसघटना के बाद घटना की जानकारी चौकीदार के परिवार के सदस्यों को भी मिली. चौकीदार के परिवार के सदस्य मंगलवार को पीडित परिवार से जाकर मिले और काफी मान मनुहार के बाद चौकीदार और किशोरी को लेकर थाना बाराहाट पहुंचे जहां पर मंगलवार पूरे दिन थाना में किशोरी के परिजन और चौकीदार के परिवार के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लेकिन शाम होते-होते मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाना शुरू कर दिया.और पीडित किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के मामले को लेकर चौकीदार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया.जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए.उसे हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर पूरे दिन थाना परिसर में गमहमागहमी बनी रही.
कहती हैं एसडीपीओ… इस मामले में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि बाराहाट थाना में पदस्थापित चौकीदार विकास कुमार पासवान के खिलाफ एक किशोरी के द्वारा दिए गए दुष्कर्म के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है साथी दोषी चौकीदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और युक्ति को मेडिकल चेकअप के लिए बुधवार को भेजा जाएगा.