राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे सुपौल, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में उमड़ी जनसैलाब

सुपौल(बिहार):


‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दसवें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुपौल पहुंचे। हेलीकॉप्टर से सुपौल के आईटीआई मैदान में उतरने के बाद दोनों नेताओं ने हुसैन चौक से पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव, सांसद रंजीत रंजन, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे।

यात्रा का रूट हुसैन चौक से शुरू होकर मल्लिक चौक, गुदरी बाजार, महावीर चौक, अंबेडकर चौक, लोहिया नगर चौक होते हुए डिग्री कॉलेज परिसर तक रहा। इस पूरे मार्ग में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने सड़क के दोनों किनारों पर खड़े होकर राहुल और प्रियंका गांधी का स्वागत किया। नेताओं ने भी लोगों से हाथ मिलाकर और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

कांग्रेस और सहयोगी दलों द्वारा इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। खास बात यह रही कि भीड़ को नियंत्रित करने में राहुल गांधी के साथ आए वॉलिंटियर्स और स्थानीय प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात थे। सुपौल सदर थानाध्यक्ष खुद सड़कों से वाहनों को हटाने की अपील करते नजर आए।

यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी का काफिला फुलपरास होते हुए सड़क मार्ग से दरभंगा के लिए रवाना हो गया। उनके प्रस्थान के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।

उधर, तीज और चौरचन पर्व को लेकर बाजारों में पहले से ही भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग फल, फूल और मिठाइयों की खरीदारी करते नजर आए, जिससे शहर की रफ्तार पर खासा असर पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *