भागलपुर,बिहार:
गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक, मध्य निषेध रितेश कुमार ने अपनी टीम के साथ जीरो माइल थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पुल रोड पर सोमवार को वाहनों की जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान गुप्त सूचना के अनुसार एक संदिग्ध टेंपो को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया और सघन तलाशी शुरू की। तलाशी के क्रम में टेंपो से 129.600 लीटर रॉयल गोल्ड कप ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई।
मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया टेंपो, जिसका निबंधन संख्या WB0C3143716 है, को जप्ती सूची बनाकर विधिवत जब्त कर मध्य निषेध थाना, सदर लाया गया।
पुलिस का यह अभियान शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मध्य निषेध विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटा हुआ है।