फुल्लीडुमर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किए विशेष बैंकिंग शिविर, खाते खुलवाने और बीमा योजनाओं में ग्रामीणों ने दिखाई रुचि

फुल्लीडुमर,बांका:


प्रखंड के कुमारपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा सोमवार को बैंकिंग सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंदुआर सामुदायिक भवन, तेलिया हाई स्कूल प्रांगण, पथांय एवं नौगांय गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

शाखा प्रबंधक स्मृति सिन्हा की देखरेख में आयोजित इन शिविरों में बैंक के सहायक प्रबंधक रवि रंजन और सहायक बैंक कर्मी कपिल देव कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था।

शिविर के दौरान:

  • 12 से अधिक ग्रामीणों के सेविंग अकाउंट खोले गए,

  • 19 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमा से जोड़ा गया,

  • लगभग ₹2 लाख का कासा डिपॉजिट (चालू और बचत खाता जमा) प्राप्त हुआ,

  • और तीन ऋणधारकों से लोन की वसूली भी की गई।

शिविर में ग्रामीणों की दिनभर भारी उपस्थिति देखी गई, जो बैंकिंग सेवाओं के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। शाखा प्रबंधक स्मृति सिन्हा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि बैंकिंग सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *