त्रिवेणीगंज ,सुपौल:
थाना क्षेत्र अंतर्गत जरैला गांव वार्ड संख्या 10 में सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक महिला करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सरवन कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
डॉ. कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और निगरानी में रखी गई है।
घटना का विवरण:
बेहोश महिला की पहचान जरैला गांव वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल कुमार की 35 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, नीलम देवी झींगा का लत्ती (पौधा) काट रही थीं। इस दौरान घर के पास से गुजर रहे बिजली के तार से करंट झींगा की लत्ती में फैल गया। नीलम देवी जब कचिया (हंसिया) से लत्ती काट रही थीं, तभी करंट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गईं।
स्थानीय लोग बोले – बिजली विभाग की लापरवाही
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार लंबे समय से घर के पास से होकर गुजर रहे हैं और इसकी सूचना कई बार विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए तारों को हटाने की मांग की।