फुल्लीडुमर ,बांका:
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कोझी पंचायत के वार्ड संख्या 11, ग्राम ओल्हानी मीना राय टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी के विरोध में एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि परमानंद राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों में वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी, पूर्व पंच सदस्य विनोद कुमार राय, संजू देवी, आरती देवी, भोलखी देवी, मंजू देवी, सबरी देवी, शालिग्राम राय, मथुरा दास, नरेश राय, विक्की राय, हीरालाल राय, किशनदेव राय, भगवतिया देवी, गंगा देवी समेत कई महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया अजय यादव के कार्यकाल में भोलियाबारी डांड में पुल का निर्माण किया गया था, जिसमें गांववासियों ने चंदा इकट्ठा कर होमपाइप लगवाया था। लेकिन समय के साथ यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया और आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई।
गांव में सड़क और पुल की हालत बदतर
बारिश के दिनों में पुल के अभाव में बच्चों का विद्यालय जाना बंद हो गया है। कीचड़ भरे रास्तों पर चलना ग्रामीणों की रोजमर्रा की मजबूरी बन गई है। महिलाओं ने बताया कि गांव की दुर्दशा से प्रशासन पूरी तरह से आंखें मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों का ऐलान: “सड़क नहीं, पुल नहीं, तो वोट नहीं!”
गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक पुल और सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक कोई भी जनप्रतिनिधि वोट की उम्मीद न करे। उन्होंने ‘पुल नहीं, सड़क नहीं — वोट नहीं!’ का नारा देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर सांसद तक को आड़े हाथों लिया।