फुल्लीडुमर, बांका (बिहार)
पिछले 5 वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान, छात्रों और शिक्षकों ने ली राहत की सांस
कैथा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय, तक्कीपुर पूर्व प्रांगण में पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान पंचायत मुखिया चंदन कुमार द्वारा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में हर वर्ष बारिश के दौरान पानी भर जाता था, जिससे पढ़ाई बाधित होती थी। इसका मुख्य कारण ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे बने नाले में मिट्टी भर देना और नाले की सफाई न होने देना था। इस कारण बारिश का पानी बह नहीं पाता था और महीनों तक विद्यालय में जमा रहता था।
इस समस्या को लेकर कई बार प्रखंड स्तर पर प्रयास किए गए, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल सका। अंततः बीईओ मनोज प्रभाकर ने पंचायत मुखिया से हस्तक्षेप की मांग की, जिसके बाद मुखिया चंदन कुमार ने स्थानीय लोगों को समझाकर जेसीबी मशीन की सहायता से विद्यालय परिसर और आसपास के इलाके से पानी की निकासी करवाई।
मुखिया के इस प्रयास से अब छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल गई है। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने इस पहल के लिए पंचायत मुखिया का आभार प्रकट किया है।