धोरैया, बांका:
रविवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए विधायक भूदेव चौधरी ने करीब 12 लाख रुपये की लागत से बनी दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने पारंपरिक विधि से फीता काटकर और नारियल फोड़कर इन सड़कों को जनता को समर्पित किया।
इस क्रम में विधायक ने पैर पंचायत के सादपुर महादलित टोला में 7 लाख 35 हजार रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क और चलना पंचायत के बारी टोला में 4 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया।
“युद्ध स्तर पर हो रहे हैं विकास कार्य” – विधायक
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
ग्रामीणों से मिले, समस्याएं सुनीं
लोकार्पण के बाद विधायक ने अन्य गांवों का भी भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, उन्होंने चलना गांव से बसतपुर धोपसंडा तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इन प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें विधायक प्रतिनिधि शेख अलाउद्दीन, राजद नेता प्रो. उमाशंकर सिंह, असलम खान, युवा नेता नयन सिंह नटवर, नवल किशोर यादव, संतोष कुमार सुमन, सूरजभान सिंह, सनोज कुमार, मो. मुस्ताक, तबरेज और जहांगीर आदि शामिल थे।