अमरपुर, बांका:
25 अगस्त 2025:
अमरपुर प्रखंड के बल्लीकित्ता पंचायत अंतर्गत शाहपुर चौक के पास रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान चोरवैय गांव निवासी पप्पू तांती के पुत्र राजा कुमार तांती के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, राजा कुमार मूकबधिर था और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ था। उसकी आदत थी कि वह अक्सर गांव से बाहर निकलकर इधर-उधर भटकता रहता था।
हादसा उस वक्त हुआ जब गांव की एक महिला अपनी बकरियों को चराने के लिए नहर किनारे गई थी। बकरियों को खोजते हुए जैसे ही वह एक पुराने कुएं के पास पहुंची, तभी कुएं के अंदर से जोर की आवाज आई। महिला ने नजदीक जाकर देखा तो राजा कुमार कुएं के पानी में डूबते-उतराते हुए जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था।
उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। रस्सी और बांस के सहारे युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर अमरपुर थाना से दारोगा मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर यूडी केस (अप्राकृतिक मौत) दर्ज किया जा रहा है।
हादसे के बाद गांव और मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। राजा के वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि राजा मानसिक रूप से कमजोर जरूर था, लेकिन पूरे परिवार का लाडला था। उसकी अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से की यह मांग:
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र के सभी पुराने और जर्जर कुओं को चिन्हित कर उन पर उचित सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं दोबारा न हों।