खेसर बाजार में पूर्व विधायक रामदेव यादव ने SIR पर जताई आपत्ति, कार्यकर्ताओं में भरा चुनावी जोश

फुल्लीडुमर/बांका:

रविवार को प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार में आयोजित जनसभा में पूर्व विधायक रामदेव यादव ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए SIR (वोटर लिस्ट सत्यापन प्रक्रिया) पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक “गहरी साजिश” है, जिसके जरिए मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा है।

पूर्व विधायक ने बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 हजार मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जिसे उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सैकड़ों मतदाताओं के नाम पुनः सूची में जुड़वाने के लिए बीएलओ (BLO) से संपर्क कर, कारणों की जानकारी ली जा रही है और पुनः नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी है।

रामदेव यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि उनकी सरकार बनती है तो “माई बहिन सम्मान योजना”, वृद्धा पेंशन योजना समेत सभी वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

सभा से पूर्व पूर्व विधायक ने गुरमी बथान, केड़िया और गाड़ीजोर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश यादव, जिला महासचिव उमाशंकर राय, पूर्व प्रमुख रामानंद यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव, अमरेंद्र मंडल, प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मंडल, शैलेंद्र यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज मंडल, मुकेश सिंह, शशिकांत यादव, अखिलेश सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष परमानंद यादव, उत्तम, चंदन यादव, कृष्णमुरारी, अमरेंद्र राय, पप्पू भगत, शंकर और शशिकांत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *