शंभूगंज/बांका:
प्रखंड क्षेत्र के आर. ए. इंटर कॉलेज, शंभूगंज परिसर में रविवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बांका जिला इकाई द्वारा जिला सम्मेलन सह-पेंशन संघर्ष महारैली समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुनील प्रसाद गुप्ता, ब्रजराज चौधरी, अविनाश कुमार, राकेश कुमार अंबष्ट और बंधु प्रसाद यादव मौजूद रहे।
इस अवसर पर 14 सितंबर 2025 को पटना में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही एक सितंबर को “ब्लैक डे”, पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना व उपवास, तथा 12 सितंबर को मशाल जुलूस जैसे आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव हरिनंदन कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अशर्फी मंडल, अरुण कुमार, राकेश कुमार (कैथा) सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग को लेकर जनजागृति और आंदोलन को तेज करना था।