शंभूगंज-खेसर मार्ग पर घटिया डायवर्सन बना लोगों की मुसीबत, एंबुलेंस भी फंसी चार घंटे तक

शंभूगंज,बांका(बिहार)

24 अगस्त 2025

शंभूगंज से खेसर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर झखड़ा और प्रतापपुर गांव के बीच निर्माणाधीन पुलिया स्थल पर बनाया गया अस्थायी डायवर्सन लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। संवेदक द्वारा बनाए गए इस घटिया डायवर्सन से न केवल वाहन चालक, बल्कि आमजन भी आए दिन मुश्किलें झेल रहे हैं

रविवार सुबह एक बार फिर डायवर्सन में वाहन फंसने से तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति तब गंभीर हो गई जब शंभूगंज सीएचसी का एक एंबुलेंस भी जाम में चार घंटे तक फंसा रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस में कोई आपातकालीन मरीज नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

यह डायवर्सन प्रतापपुर, करंजा, करहरिया, भरतशीला, मालडीह, परमानंदपुर, बंधुडीह, जगन्नाथपुर सहित चार दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए एकमात्र मार्ग है। खराब डायवर्सन के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों में संवेदक के प्रति गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक गुणवत्ता पूर्ण डायवर्सन नहीं बनाया गया। झखड़ा, मालडीह, भरतशीला, परमानंदपुर सहित कई पंचायतों के लोगों ने बांका जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *