त्रिवेणीगंज,सुपौल(बिहार)
24 अगस्त 2025
शनिवार देर रात त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार स्थित एनएच 327ई के समीप कृष्णा टी हाउस के पास एक महिला बेहोश अवस्था में पड़ी मिली। मौके से गुजर रही एक साहसी महिला राहगीर ने तत्काल मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. सरवन कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
बेहोश महिला की पहचान करमिनियां वार्ड संख्या-3 निवासी रंजीत सरदार की 24 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे परिजन धर्मेंद्र सरदार, जो महिला के जीजा हैं, ने बताया कि काजल किसी काम से बाजार गई थी और लौटते समय अचानक गिरकर बेहोश हो गई। उन्होंने बताया कि काजल का पति प्रदेश में मजदूरी करते हैं तथा उनका एक तीन वर्षीय पुत्र है। वहीं ससुर मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।
स्थानीय लोगों ने राहगीर महिला की सराहना की, जिनकी तत्परता से एक जीवन समय रहते बचाया जा सका।