बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

अमरपुर/बांका/बिहार

 रविवार, 24 अगस्त 2025

अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशमोड़ चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में छठी कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा एक लंबे समय से टूटे पड़े करंटयुक्त तार के संपर्क में आने से हुआ।

मृतक की पहचान आजादनगर निवासी विकास यादव के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ प्रेम (10 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे प्रियम कुमार, जो संजय यादव का पुत्र है, को प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे कठैल मैदान से खेलकर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चों को तार से अलग किया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक प्रियांशु की जान जा चुकी थी।

घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। उनका आरोप है कि पेट्रोल पंप के समीप लगे बिजली पोल का अर्थिंग तार पिछले दो माह से टूटा पड़ा था। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह दुखद घटना घट गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *