स्थान: पंजवारा, बांका,
तारीख: 22 अगस्त 2025
पंजवारा (बांका)। जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंजवारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को उत्पाद चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ऑटो से 97 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी दी कि झारखंड के गोड्डा से आ रहे एक संदिग्ध ऑटो को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की कुल 40.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुंदन कुमार, पिता लड्डू यादव, निवासी धरमपुर, अमरपुर थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जाएगा।