गैस सिलेंडर लीक से किचन में लगी आग, अधेड़ सुबोध सिंह गंभीर रूप से झुलसे

स्थान: शंभूगंज, बांका जिला

तारीख: 22 अगस्त 2025

शंभूगंज (बांका)। शंभूगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में गुरुवार की सुबह गैस सिलेंडर के रिसाव से किचन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में गांव के अधेड़ सुबोध सिंह बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम सुबोध सिंह ने एचपी गैस एजेंसी से नया सिलेंडर लिया था और उसे किचन में चूल्हे से जोड़ा था। गुरुवार सुबह जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाकर चाय बनाना शुरू किया, सिलेंडर से रिसाव के चलते आग भड़क गई। किचन में देखते ही देखते लपटें फैल गईं, और चाय बना रहे सुबोध सिंह आग की चपेट में आ गए।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया और झुलसे हुए सुबोध सिंह को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

परिजनों ने इस घटना को गैस एजेंसी की लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि नया सिलेंडर रिसाव कर रहा था और इसके बावजूद उसे उपभोक्ता को दे दिया गया। परिजनों ने ऐलान किया है कि वे इस मामले में स्थानीय एचपी गैस एजेंसी और संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही, न्यायालय में दोषियों के विरुद्ध याचिका भी दायर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *