तिलावे नदी में डूबने से किशोरी की मौत, गांव में मातम का माहौल

📍 स्थान: सहुरिया पंचायत, बांका जिला

तारीख: 22 अगस्त 2025

बांका। सहुरिया पंचायत अंतर्गत मनिया गांव में तिलावे नदी में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनिया गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी बेचन यादव की पुत्री शिवानी यादव अपनी मां के साथ घास काटने के लिए बहियार गई थी। इस दौरान वह शौच के लिए पास की तिलावे नदी की ओर गई, जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई। जब काफी देर तक शिवानी नहीं लौटी तो उसकी मां ने उसे खोजना शुरू किया। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने शिवानी को नदी की ओर जाते देखा था।

काफी खोजबीन के बाद शिवानी का शव मनिया गांव स्थित तीन मोहानी स्थान के पास नदी किनारे घास के बीच मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी, जिससे परिवार पर गहरा आघात हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता अमरेन्द्र यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि रणवीर यादव, कांग्रेस नेता रामकुमार पासवान, सरपंच चंदन साह तथा मुखिया प्रतिनिधि मो. राजा हैदर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

घटना की सूचना पर एसआई रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

इस संबंध में अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *