खगड़िया में बड़ी चोरी की वारदात, 50 लाख के जेवरात, नकदी और बाइक की हुई चोरी

खगड़िया :  चौथम थाना क्षेत्र के चौधा बासा लक्ष्मीपुर गांव में बीते मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने एक बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महेश्वर प्रसाद सिंह, जो कि सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त जवान हैं, अपने 12 कोठरी वाले मकान में पत्नी के साथ रहते हैं। घटना की रात दोनों अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें घटना की जानकारी हुई। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और विभिन्न कमरों से कीमती सामान ले उड़े।

महेश्वर सिंह ने बताया कि चोर महंगे बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए। पुलिस को सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की।

पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि उनके दरवाजे पर तेज नारायण सिंह सोया हुआ था, जिसके पुत्र गुड्डू कुमार पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह व्यक्त किया गया है।

चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *