सिलीगुड़ी (अंग भारत): बांकुड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता सिकंदर खान की हत्या के मुख्य आरोपी बापी खान को एनजेपी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बापी खान हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। 12 अगस्त को हुई इस हत्या ने पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल मचा दी थी। कई लोगों की भूमिका जांच के दायरे में आई थी, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
एनजेपी थाना की पुलिस टीम ने फूलबाड़ी क्षेत्र में दबिश देकर बापी खान को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बांकुड़ा ले जाया जाएगा, जहां उससे हत्या के कारणों और इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में कई और नाम सामने आने की संभावना है। वहीं, बांकुड़ा पुलिस अब इस केस को सुलझाने की दिशा में एक कदम और करीब पहुंच चुकी है।