पटना (बिहार), 17 अगस्त:
राजधानी पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महाबलीपुर लॉक के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरी।
मृतकों की पहचान टंडवा निवासी मोहम्मद सरफराज आलम की पत्नी रुखसार परवीन और उनकी सास सायरा खातून (70 वर्ष) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में सरफराज आलम बाल-बाल बच गए, जबकि वाहन चालक मो. हैदर आलम (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों घायलों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जानें
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर में गिरी गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
विदाई के बाद लौटते समय हुआ हादसा
घायल मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी की विदाई कराकर बेतिया से टंडवा लौट रहे थे। गाड़ी में उनकी सास और ड्राइवर भी मौजूद थे। रास्ते में सब कुछ सामान्य था, लेकिन महाबलीपुर लॉक के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। सरफराज के अनुसार, हादसा ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हुआ।
पुलिस कर रही है जांच
पालीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चालक की लापरवाही का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।