इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ उपमुखिया सहित दो लोगों ने किया गैंग रेप , उपमुखिया सहित दो लोग गिरफ्तार।

शंभूगंज/ थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पड़रिया पंचायत के उपमुखिया गौतम मंडल , मुखिया के चचेरे भाई छोटू कुमार सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़रिया पंचायत के उपमुखिया गौतम मंडल , मुखिया के चचेरे भाई छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बांकि आरोपितों की तलाश कर रही है।
पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को वह इंटर का रजिस्ट्रेशन कराने पड़रिया विद्यालय गई थी । रजिस्ट्रेशन का काम अधूरा रहने पर ममेरी बहन के साथ ननिहाल चली गई । शनिवार को विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वापस लौट रही थी । रास्ते में नहर किनारे पूर्व से घात लगाए उपमुखिया गौतम मंडल , मुखिया का चचेरा भाई छोटू कुमार सहित अन्य लोगों ने घेर लिया । फिर सूने स्थानों पर ले जाकर छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया । किसी तरह लड़खड़ाती छात्रा देर रात घर पहुंची । घर में स्वजनों को जानकारी दी । पीड़ित स्वजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे । थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपमुखिया गौतम और छोटू को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में पंचायत के मुखिया नेहा देवी ने बताया कि घटना काफी निंदनीय है। आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला उपमुखिया ने घटना को स्वीकार भी किया है। दोनों को जेल भेजा गया है। इस घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी होगी।इसके पहले खपड़ा गांव में एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था ।