एससी/एसटी टोलों में लगेगा विकास शिविर, लाभ से वंचित परिवारों तक पहुंचेगी योजनाएं
प्रीतम कुमार की रिपोर्ट
बाराहाट: प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गोपाल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) बहुल टोलों में विकास शिविरों के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार करना था।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी एससी/एसटी टोलों में क्रमबद्ध रूप से विकास शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक टोला को चिन्हित कर तिथि निर्धारित की जाए तथा वहां शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
शिविर के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे। बीडीओ ने यह भी कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा से जोड़ना है।
बैठक में अंचल अधिकारी विकास कुमार, सीडीपीओ सुशीलाधन, पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।