पंजवारा के गोविंदपुर में हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

पंजवारा के गोविंदपुर में हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

बांका जिला के पंजवारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टोला कुम्हराडीह में निर्मित मंदिर में संकटमोचन हनुमान जी की मूर्ति के स्थापना को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।इस अवसर पर सुबह ग्रामीणों ने मंदार पर्वत के तलहटी स्थित पापहरणी सरोवर पहुंच ,वहाँ से विधिवत पूजन के बाद कलश में जल भर कर कलश शोभायात्रा निकाली।कलश शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु भक्ति भजनों पर नाचते गाते हुए सबलपुर एवं विक्रमपुर मोड़ के रास्ते कुम्हराडीह पहुँचें।जहाँ गांव का भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में कलश रख कलश शोभा यात्रा समाप्त हुई।

इसके बाद गुरुधाम बौंसी के पंडितों की अगुवाई में मंदिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ।इस अवसर पर अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *