गोड्डा एसडीएम के नेतृत्व में 200 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त, माफियाओं में हड़कंप।
गोड्डा/झारखण्ड,अंग एक्सप्रेस न्यूज़। पथरगामा के सनातन चुना कोठी में बीती रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 ट्रैक्टर अवैध रूप से डंप किया गया बालू जब्त किया। इस अभियान का नेतृत्व गोड्डा एसडीएम बैजनाथ उरांव ने किया, जिसमें गोड्डा भू-अर्जन अधिकारी रितेश जायसवाल, गोड्डा बीडीओ, पथरगामा बीडीओ, सीओ और थानेदार भी शामिल थे।प्रशासन ने जब्त किए गए बालू पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बसंतराय के बालू घाटों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार, दोनों प्रखंडों में एक ही व्यक्ति के संरक्षण में अवैध बालू उठाव का धंधा चल रहा था।गोड्डा एसडीएम बैजनाथ उरांव ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि अवैध बालू उठाव को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।