बौसी पुलिस ने पैक्स गोदाम से चोरी गए 20 क्विंटल धान का किया उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार
बौसी,बांका/अंग एक्सप्रेस न्यूज़। बौसी पुलिस ने नगर पंचायत के बगडूंबा पैक्स गोदाम से हुई 20 क्विंटल धान चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चोरी में इस्तेमाल एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि 12 मार्च को पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव ने थाना में आवेदन देकर धान चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम से धान चोरी कर लिए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। मामले की तहकीकात के लिए अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी में इस्तेमाल वाहन की पहचान की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में वाहन मालिक उदयकांत यादव (ग्राम बरमनियां), वाहन चालक बाल किशोर यादव और एक अन्य आरोपी नीतीश यादव शामिल हैं।
चोरी का धान नवगछिया हाट में बेचा, रकम बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि चोरी किए गए धान को नवगछिया हाट में बेच दिया गया था। पुलिस ने छापेमारी कर बेचे गए धान से प्राप्त कुल 34 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने नवगछिया जाकर धान खरीदने वाले व्यापारी की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन वहां किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर अनाज की खरीद-बिक्री होने के कारण सही व्यक्ति का पता नहीं चल सका। इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी सोनू यादव अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।