धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ की भव्य तैयारियों का सोमवार को बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने निरीक्षण किया। मंदिर परिसर और कथा स्थल का बारीकी से अवलोकन करते हुए दोनों अधिकारियों ने यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह और यज्ञ संचालक गौरव चंद्र शास्त्री से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। जानकारी दी गई कि 9 मार्च को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होगा।
डीएम और एसपी ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि इसे मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए एक चौड़ा रास्ता तैयार किया जाए, ताकि वीआईपी मेहमानों की आवाजाही सुगमता से हो सके। इसके साथ ही, पार्किंग की अलग व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से डायवर्सन प्लान की जानकारी ली। साथ ही पुलिस कर्मियों के आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए, डीएम ने पीएचईडी और विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम स्थल से 500 से 750 मीटर की दूरी पर ड्रॉप गेट बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी अंजनी कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, डीसीएलआर वंदना सिन्हा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।