बांका में धोखे से शादी का मामला: पहले से शादीशुदा युवक ने खुद को बताया कुंवारा, युवती ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

 

अंग एक्सप्रेस न्यूज़ बांका: बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के पिता ने खुद को अविवाहित बताकर एक युवती से शादी कर ली। जब युवती को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने आरोपी के साथ रहने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

                            पहले से शादीशुदा था आरोपी युवक

घटना बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव की है। युवती की शिकायत के अनुसार, किरणपुर निवासी राजेश कुमार, जो गजाधर मंडल का पुत्र है, पहले से शादीशुदा था। उसकी पहली शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी, जिससे उसे दो बेटे और एक बेटी भी हैं।

प्रेम प्रसंग और दूसरी शादी

इसी बीच राजेश कुमार का भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा गांव की रिमझिम कुमारी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने प्रेम विवाह किया और बीते दो वर्षों से घर के बाहर अलग रह रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद रिमझिम को राजेश की पहली शादी और बच्चों की सच्चाई पता चल गई।

सच्चाई सामने आने पर हुआ विवाद

जब रिमझिम कुमारी को पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है, तो उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। परेशान होकर रिमझिम अपनी मां के साथ 1 मार्च को शंभूगंज थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, आरोपी राजेश कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसका कहना है कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है और इसलिए झूठे आरोप लगा रही है।

शंभूगंज थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने आएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *