बांका जिला के धोरैया प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में आगमी चार मार्च से होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। महायज्ञ के आयोजक कौशल कुमार सिंह की अगुवाई में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को तैयारियों का जायजा लेना एसडीपीओ अर्चना कुमारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने आयोजन समिति से विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने वहां जुटने वाले भीड़ भाड़ के मद्देनजर पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महायज्ञ के दौरान आगामी 9 मार्च को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने वहां बनाए जा रहे जर्मन हैंगर, हैलीपेड आदि की सुरक्षा दृष्टिकोण से जायजा लिया।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने, बैरिकेडिंग लगाने, पंडाल में प्रवेश को लेकर बनाए गए गेट पर सुरक्षा जांच आदि को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं महायज्ञ के आयोजनकर्ता कौशल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सहित कई अन्य अतिथियों के भी आगमन की संभावना है। जिसको लेकर व्यापक इंतजाम किया रहा है। आयोजन को भव्य बनाया जाएगा।