मंदार विद्यापीठ में विराट कवि सम्मेलन और पुस्तकालय उद्घाटन का भव्य आयोजन।

मंदार विद्यापीठ में विराट कवि सम्मेलन और पुस्तकालय उद्घाटन का भव्य आयोजन

अंग एक्सप्रेस न्यूज़, बौसी/बांका: साहित्य मनीषी आनंद शंकर माधवन की जयंती के उपलक्ष्य में आज मंदार विद्यापीठ प्रांगण में भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष अरविंदाक्षण माडम्बत ने बताया कि इस अवसर पर माधवन साहित्य परिचर्चा सम्मान और संस्करण समारोह का आयोजन होगा। साथ ही, आनंद शंकर माधवन साहित्य रत्न पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

कवि सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कवि करेंगे काव्य पाठ

इस कवि सम्मेलन में अनेक प्रतिष्ठित कवि भाग लेंगे, जिनमें शामिल हैं –

पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे (अंतर्राष्ट्रीय कवि)

डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर)

गजेंद्र सोलंकी (अंतर्राष्ट्रीय कवि व कार्यक्रम संचालक) श्वेता सिंह (अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री)

डॉ. शशि श्रेया (कवयित्री),

प्रख्यात मिश्रा (राष्ट्रीय क्रांतिकारी कवि)

इन सभी कवियों के ओजस्वी और प्रेरणादायक काव्य पाठ से श्रोताओं को साहित्यिक रसधार से सराबोर होने का अवसर मिलेगा।

माधवन स्मृति भवन पुस्तकालय का होगा शुभारंभ

संस्थान के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस अवसर पर माधवन स्मृति भवन पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस पुस्तकालय का उद्घाटन शिव शक्ति योग पीठ के संस्थापक आचार्य श्री आगमानंद जी महाराज के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।

आदिवासी बच्चियों के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना जारी

इस कार्यक्रम के साथ-साथ एक और महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत आदिवासी बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की योजना को जारी रखा जाएगा। वही आदिवासी 12 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए गोद  लिया गया है।  यह योजना पिछले तीन वर्षों से चल रही है और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

इस भव्य साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं साहित्य प्रेमियों से उपस्थिति की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *