बौंसी में राजकीय मंदार महोत्सव सह मेला का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की रही विशेष मौजूदगी। - ANG EXPRESS NEWS

बौंसी में राजकीय मंदार महोत्सव सह मेला का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की रही विशेष मौजूदगी।

अंग एक्सप्रेस न्यूज, मंदार/बांका।

बांका जिले के बौंसी में बुधवार को ऐतिहासिक राजकीय मंदार महोत्सव सह मेला का विधिवत शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बांका सांसद गिरधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, धोरैया विधायक मनीष कुमार, अमरपुर विधायक जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक पूरण लाल टुडू, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अतिथियों ने ग्रामश्री मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा नाबार्ड के सहयोग से लगाए गए शिल्प एवं हस्तकला स्टॉलों का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जहां किसानों को आधुनिक खेती, बीज, उर्वरक एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

मुख्य मंच पर स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं और दर्शकों को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने मंदार मेले को आस्था, संस्कृति और व्यापार का संगम बताया।
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष मेले की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर पांच दिन कर दी गई है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिताएं और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।
विधायकों ने मंदार पर्वत और पापहरणी सरोवर को राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम में नगर परिषद की मुख्य पार्षद कोमल भारती, प्रखंड प्रमुख नीतू सोरेन, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। अंत में डीडीसी उपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *