सरकारी देखरेख में होगा इस वर्ष बौंसी मेला, तैयारियां अंतिम चरण में। - ANG EXPRESS NEWS

सरकारी देखरेख में होगा इस वर्ष बौंसी मेला, तैयारियां अंतिम चरण में
अंग एक्सप्रेस/ बौसी।
पूर्व बिहार के सबसे प्रतिष्ठित मेलों में शुमार बौंसी मेला इस वर्ष सरकारी स्तर पर आयोजित किया जाएगा। मेले के डाक से जुड़ा मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई अब 28 जनवरी को निर्धारित की गई है। चूंकि मेले के आरंभ में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में प्रशासन ने इस बार आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।


जानकारी के अनुसार, बौंसी मेले के डाक को लेकर राजेश मंडल द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच मेला तिथि नजदीक होने के कारण प्रशासनिक तैयारियों को गति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि 2018 में भी बौंसी मेले का आयोजन सरकारी देखरेख में ही हुआ था।
सरकारी आयोजन की घोषणा के बाद मेला प्रांगण में गतिविधियां तेज हो गई हैं। दुकानदारों, खेल-तमाशा संचालकों और मनोरंजन से जुड़े प्रतिष्ठानों को प्रशासनिक रूप से व्यवस्थित किया जाएगा। कई दुकानदार पहले से ही प्रांगण में पहुंच चुके थे और न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा में थे। अब शनिवार से दुकानों के लगने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, शुरुआती दिनों में दुकानों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन आने वाले दो-चार दिनों में प्रांगण के पूरी तरह भरने की संभावना जताई जा रही है।
इधर, मंदार महोत्सव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। मेला परिसर में भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है। प्रवेश द्वार को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जहां मंदार पर्वत और स्थानीय लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक मंच पर समुद्र मंथन का विशाल कटआउट आकर्षण का केंद्र बनेगा।
स्वर्गीय मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी में भी साज-सज्जा का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदर्शनी के भीतर विभिन्न कलाकृतियां अंतिम रूप ले रही हैं, जिन्हें कलाकार छोटू कुमार संवार रहे हैं। साथ ही, विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मेला प्रांगण में ही ग्राम श्री मेला की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
प्रशासन और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी बौंसी मेला भव्य और सुव्यवस्थित रूप में आयोजित होगा, जहां श्रद्धा, संस्कृति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *