अवैध बालू खनन के विरुद्ध प्रशासन की सख्त कार्रवाई, रात्रि छापेमारी में 04 ट्रैक्टर जब्त। - ANG EXPRESS NEWS
Oplus_16908288

बांका। जिले में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला पदाधिकारी, बाँका के स्पष्ट निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अमरपुर एवं रजौन अंचल अंतर्गत चान्दन नदी क्षेत्र में बुधवार की रात संयुक्त टीम द्वारा विशेष छापेमारी की गई।

रात्रि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित वाहन बिना वैध अनुमति के नदी क्षेत्र से बालू निकालकर परिवहन में लगे थे, जो खनन नियमों का खुला उल्लंघन है।

प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वहीं, अवैध खनन में संलिप्त वाहन चालकों एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण और सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *