पलायन रोकने की पहल को मिली रफ्तार, उपायुक्त ने जागरूकता रथ किया रवाना
दुमका: जिले में ग्रामीण रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से “आपनार आतो कामी” कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमण करेगा और ग्रामीणों को कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी देगा। रथ के माध्यम से पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों की सूचना दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग उसमें भाग लेकर लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने कहा कि “आपनार आतो कामी” कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित कर लोगों को अपने ही क्षेत्र में आजीविका उपलब्ध कराना है, जिससे बाहर पलायन की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। जागरूकता अभियान के दौरान स्वरोजगार योजनाओं, कौशल प्रशिक्षण, सरकारी सहायता कार्यक्रमों और स्थानीय रोजगार से जुड़ी जानकारियाँ ग्रामीणों तक पहुँचाई जाएंगी।
उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान को गंभीरता से संचालित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। साथ ही पंचायत स्तर पर शिविरों में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
