जिला समाज कल्याण कार्यालय में सख्ती, उपायुक्त ने लिया कार्यप्रणाली का जायजा
दुमका: जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त, ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यसंस्कृति, अभिलेख संधारण और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का परीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मी समय पर कार्यालय आएं तथा सौंपे गए दायित्वों का निष्पादन तय समय-सीमा में करें। इसके बाद उन्होंने लिपिकों की कर्म-पुस्तिकाओं और आगत–निर्गत पंजी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का पत्राचार अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और हर प्राप्त पत्र पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिसकी प्रविष्टि कर्म-पुस्तिका में अनिवार्य रूप से दर्ज हो।
उपायुक्त ने कार्यालय में संधारित संचिकाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित कर्मियों से प्रगति की जानकारी ली। कई मामलों में कार्य संतोषजनक पाया गया, वहीं कुछ संचिकाओं में विलंब पर संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। साथ ही, समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर और बिना किसी बाधा के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभुकों तक पहुँचना चाहिए। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को सजग, उत्तरदायी और संवेदनशील रहते हुए सरकारी दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
