बौंसी के LND विद्यालय में मंदार महोत्सव को लेकर ऑडिशन संपन्न, 3 प्रखंडों के 684 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा। - ANG EXPRESS NEWS

बौंसी के LND विद्यालय में मंदार महोत्सव को लेकर ऑडिशन संपन्न, 3 प्रखंडों के 684 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा।

Oplus_16908288

बौंसी, बांका। मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच को लेकर चयन प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में दिनांक 6 जनवरी 2026 को LND (एलएनडी) बौंसी परिसर में स्वर परीक्षण सह ऑडिशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गायन, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

ऑडिशन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक कुन्दन कुमार बिहारी एवं निर्णायक दल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और पूरे परिसर में सांस्कृतिक माहौल नजर आया।

इस ऑडिशन में 74 सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं बौंसी, बाराहाट एवं धोरैया प्रखंड से आए कुल 684 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति देकर चयन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित की। प्रतिभागियों ने समूह गीत, लोक नृत्य, एकल नृत्य, गायन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से निर्णायक मंडल को प्रभावित करने का प्रयास किया।

चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए गठित निर्णायक मंडल में संगीत शिक्षक सुशील कुमार, संजीव कुमार, नृत्य शिक्षक रमेश कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। निर्णायकों ने प्रस्तुति की गुणवत्ता, तालमेल, भाव-भंगिमा और मंचीय प्रभाव के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

ऑडिशन को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखा गया। आयोजन को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

गौरतलब है कि इस ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को आगामी मंदार महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *