मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बासुकीनाथ धाम में किया जलाभिषेक, बाबा से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए लिया आशीर्वाद।
दुमका: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विश्वप्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम पहुँचकर बाबा बासुकीनाथ की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सपरिवार बाबा पर जलाभिषेक किया और देश में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुदृढ़ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में पूजा के दौरान धार्मिक विधियों का पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पालन किया गया।

बासुकीनाथ धाम पहुँचने पर मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। पूजा-अर्चना के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का औपचारिक अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और जिले की ओर से शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि बासुकीनाथ धाम झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त का आगमन जिले के लिए गौरव का विषय है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मंदिर परिसर की व्यवस्था, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुव्यवस्थित व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सकारात्मक अनुभव मिलता है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
