दुमका में शहरी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर उपायुक्त सख्त।
दुमका न्यूज: दुमकाउपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा संचालित शहरी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, ठंड से बचाव के उपाय, रैन बसेरा, कचरा प्रबंधन सहित नागरिक सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
नगर परिषद दुमका के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइट हर हाल में चालू रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए जिन दुकानों में डस्टबिन नहीं रखे गए हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए।

रैन बसेरा की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वहां ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ठंड से बचाव को लेकर कंबल वितरण की समीक्षा करते हुए शेष कंबलों का वितरण शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को नियमित एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया।
नगर पंचायत बासुकीनाथ की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी स्ट्रीट लाइट की मैपिंग कर खराब लाइटों को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा नियमित फॉगिंग कराने पर बल दिया।
बैठक में बताया गया कि बासुकीनाथ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आकर्षक और रंगीन लाइटों का भी अधिष्ठापन कराया जाए।
इसके अतिरिक्त सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
