परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान मरीजों के परिजन ठंड से बेहाल, अस्पताल परिसर में अलाव नहीं - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

शंभूगंज,बांका

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों परिवार नियोजन पखवाड़ा चल रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन दर्जनों महिलाओं का बंध्याकरण किया जा रहा है। बंध्याकरण कराने के लिए महिलाएं अपने साथ दो से तीन परिजनों के साथ अस्पताल पहुंच रही हैं। हालांकि महिलाओं के लिए अस्पताल में ठहरने और उपचार की समुचित व्यवस्था है, लेकिन उनके साथ आए परिजन कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों कड़ी ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके अब तक अंचल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों या अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण कराने आई महिलाओं के परिजनों को ठंड से बचाव के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को 24 घंटे तक वार्ड में रखने की व्यवस्था की जाती है। उन्हें कंबल समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं भी दी जाती हैं, लेकिन परिजनों के लिए न तो बैठने की समुचित व्यवस्था है और न ही ठंड से बचाव का कोई इंतजाम। मजबूरन परिजनों को अस्पताल के बरामदे में खुले में बैठकर समय गुजारना पड़ रहा है।

इस संबंध में शंभूगंज सीएचसी के हेल्थ मैनेजर अमित कुमार पंकज ने बताया कि यदि अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था कर दी जाए, तो मरीजों के परिजनों को काफी राहत मिल सकती है। परिजनों की परेशानियों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अंचल प्रशासन से अस्पताल परिसर में शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *