मंदार महोत्सव की तैयारी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, मेले को पाँच दिन तक करने का प्रस्ताव
14 से 18 जनवरी तक भव्य आयोजन की उम्मीद, सुरक्षा–स्वच्छता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा।
बौंसी,बांका। मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले पूर्वी बिहार के सबसे बड़े धार्मिक–सांस्कृतिक आयोजन मंदार महोत्सव को लेकर सोमवार को बौंसी मेला मंच पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डीएम अजीत कुमार ने की। बैठक में बांका विधायक रामनारायण मंडल, कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार ने किया।

सभी विभागों ने दी तैयारी की रिपोर्ट
बैठक में कृषि, पर्यटन, खेल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पेयजल, नगर पंचायत सहित सभी विभागों ने अपनी-अपनी तैयारी की जानकारी दी। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ‘कृषि ग्राम’ को सुव्यवस्थित रूप में तैयार किया जा रहा है।सफाई, पेयजल और अस्थायी शौचालयों की जिम्मेदारी नगर पंचायत और PHED को सौंपी गई है। सांस्कृतिक मंच पर प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाने पर सहमति बनी।
सुरक्षा और विधि-व्यवस्था पर विशेष जोर
एसडीएम राजकुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी थाना और पुलिस कैंप की व्यवस्था की जाएगी। बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी तथा
भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्लान तैयार है।
यातायात डीएसपी ने मेले के दौरान पार्किंग स्थल, रूट डायवर्जन और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की जानकारी दी।
आदिवासी समुदाय के लिए विशेष सुविधा की मांग
कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर आदिवासी समुदाय बड़ी संख्या में मंदार पहुंचता है।
उन्होंने पेयजल, शौचालय, अलाव और विश्राम स्थल की अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग रखी। साथ ही सांस्कृतिक मंच पर आदिवासी कलाकारों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
मेले को पाँच दिनों तक करने का प्रस्ताव
पूर्व मंत्री एवं बांका विधायक रामनारायण मंडल ने मेले को पाँच दिनों तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रभारी डीएम ने कहा कि प्रस्ताव को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा और संभावना है कि मेला 14 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बार मेला और भी भव्य होगा तथा सभी सुविधाएँ बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएंगी।स्थानीय लोगों और संगठनों ने दिए सुझाव
नगरवासियों व सामाजिक संगठनों ने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, अलाव, सांस्कृतिक मंच,
मेडिकल कैंप और भीड़ नियंत्रण से जुड़े सुझाव दिए,
जिन पर विभागीय अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्यापक भागीदारी के साथ प्रशासन सक्रिय
बैठक में बौंसी एवं बाराहाट के बीडीओ, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष समेत। कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।प्रशासनिक तैयारी के तेज होते ही उम्मीद बंधी है किइस बार का मंदार महोत्सव पिछले वर्षों की तुलना में अधिक आकर्षक, व्यवस्थित और भव्य होगा।


