गंगटा खुर्द में स्पेशल आउटरीच कैंप: 123 लोगों की स्वास्थ्य जांच, पुरुष नसबंदी पर जागरूकता बढ़ी - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

गोड्डा,झारखंड:

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में रविवार को गंगटा खुर्द में स्पेशल आउटरीच कैंप सह पुरुष नसबंदी अभियान 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. आकाश ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक सरलता से पहुँचाने तथा बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्वास्थ्य टीम द्वारा कुल 123 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जांच में बुखार, हीमोग्लोबिन, टीबी, कुष्ठ, डायबिटीज, बीपी, शुगर सहित अन्य सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता के महत्व तथा नियमित जांच के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

डॉ. आकाश ने बताया कि पुरुष नसबंदी एक सरल, सुरक्षित और 10–15 मिनट में पूर्ण होने वाली प्रक्रिया है, जो सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा सरकार द्वारा लाभार्थियों को ₹3000 का प्रोत्साहन भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नसबंदी को लेकर फैली भ्रांतियाँ जैसे नपुंसकता, कमजोरी या सेक्स पॉवर पर असर पूरी तरह गलत हैं। यह प्रक्रिया मर्दानगी पर कोई प्रभाव नहीं डालती, न ही दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।

जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य शहर के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। स्लम क्षेत्रों व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वंचित परिवारों तक सेवाएं पहुँचाने के लिए विशेष आउटरीच शिविरों का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है।

शिविर का उद्घाटन डॉ. आकाश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में लोगों को मुफ्त इलाज, दवा वितरण तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर यूसीएफ प्रहलाद कुमार, एएनएम मीरा कुमारी, सोनम कुमारी, रूपम कुमारी, सहिया प्रियंका कुमारी, ललिता सोरेन और नीलम कुमारी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *